Hindi Newsझारखंड न्यूज़JAC Board Exam 2023 result may be released on 20th May

JAC Result 2023: 20 मई को आएगा JAC बोर्ड का रिजल्ट! डायरेक्ट लिंक जारी; ऐसे करें चेक

जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम एक दिन जारी किया जाएगा। स्टूडेंट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। संभावित तिथि 20 या 21 मई निर्धारित है।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 19 May 2023 10:47 AM
share Share
Follow Us on

जैक बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 20 या 21 मई को जारी किया जा सकता है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं। बताया जा रहा है कि जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम एक दिन जारी किया जाएगा। स्टूडेंट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। संभावित तिथि 20 और 21 मई है। गौरतलब है कि इस वर्ष रिकॉर्ड समय में परीक्षा की कॉपियां जांची गई है। अब खबरें हैं कि परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों का इंतजार बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। बता दें कि 2019 के बाद यह पहली बार है जबकि परिणाम जारी करते समय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो नहीं होंगे। 6 अप्रैल को उनका देहांत हो गया। 

एक ही दिन जारी होगा 10वीं-12वीं का परिणाम
गौरतलब है कि संभावित तिथि को बोर्ड सबसे पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करेगा और इसके बाद 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किया जा रहा है। इस वर्ष भी ऐसा ही किया जाएगा। परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक के द्वारा अपना परिणाम देख सकते हैं। छात्र अपना-अपना स्कोरकार्ड भी तुरंत डाउनलोड कर सकेंगे। 

14 मार्च से 3 अप्रैल के बीच हुई थी बोर्ड परीक्षा
बता दें कि जैक बोर्ड ने मार्च से अप्रैल के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया था। 14 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 1,256 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें