Hindi Newsझारखंड न्यूज़indian team will be ready for fifa in jamshedpur preparation for camp going on

जमशेदपुर में फीफा के लिए तैयार होगी भारतीय टीम, कैंप की तैयारी

फुटबॉल एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय महासंघ (फीफा) के लिए महिला अंडर 17 की भारतीय टीम जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तैयार होगी। इसके लिए जल्द ही कैम्प लगेगा। कैम्प और देश के विभिन्न स्थानों से...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , जमशेदपुरWed, 3 Feb 2021 11:36 AM
share Share
Follow Us on

फुटबॉल एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय महासंघ (फीफा) के लिए महिला अंडर 17 की भारतीय टीम जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तैयार होगी। इसके लिए जल्द ही कैम्प लगेगा। कैम्प और देश के विभिन्न स्थानों से आने वाली खिलाड़ियों को कहां रहना है, कैसे व्यवस्था करनी है, इसका निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल जमशेदपुर पहुंचीं।

केनेलाइट सहित कई होटलों में रुकेंगी खिलाड़ी

सबसे पहले उन्होंने होटल केनेलाइट जाकर वहां के कमरों को देखा। इसके बाद वे जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गईं। होटल में उन्होंने बदलाव के लिए कई निर्देश दिए। वहां के कमरों और वहां की सुरक्षा भी देखी और साथ ही दूसरे होटल, जहां खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा, उसकी सूची तैयार करने को कहा।

मैदान की मिट्टी को परखा

जेआरडी में फुटबॉल मैच के लिए जो तैयारी थी, उसे देखने के बाद मैदान की मिट्टी को परखा और पूछा कि यहां की मिट्टी प्रमाणित या नहीं। उसके बाद वहां किस तरह की व्यवस्था है, इसका अवलोकन किया। वे जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एक घंटे तक रहीं। उनके साथ राज्य के खेल निदेशक जीशाना कमर, एसडीओ नीतीश कुमार, टाटा स्टील के चीफ स्पोर्ट्स एंड प्रोटोकॉल फरजान हिरजी, खेल प्रमुख आशीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मोरहाबादी में होगा फाइनल

यहां अभ्यास के बाद पूरी टीम मोरहाबादी खेलगांव में जाएगी। वहां अभ्यास का फाइनल होगा। इसके लिए खेलगांव में भी तैयारी की जा रही है। जेआरडी में फुटबॉल के अभ्यास में जो खिलाड़ी परिपक्व होंगी, उन्हें खेलगांव में मूर्त रूप दिया जाएगा।

पहले मार्च में फीफा का मैच होने वाला था, लेकिन कोविड के चलते इसके समय को बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री के प्रयास से झारखंड को भारतीय फुटबॉल टीम महिला अंडर 17 के अभ्यास और उन्हें तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है।

पूजा सिंघल, सचिव, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग

अगला लेखऐप पर पढ़ें