Hindi Newsझारखंड न्यूज़In Vasepur fire again killing of land trader Lal Khan in broad daylight

वासेपुर में फिर तड़तड़ाई गोलियां, दिनदहाड़े जमीन कारोबारी लाल खान की हत्या

वासेपुर में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने जमीन कारोबारी सरफुल हसन उर्फ लाला खान की गोली मार कर हत्या कर दी। दोपहर करीब तीन बजे वासेपुर के जब्बार मस्जिद के सामने दो पल्सर से आए दो हमलावरों ने लाला के सिर...

Yogesh Yadav धनबाद मुख्य संवाददाता, Wed, 12 May 2021 10:52 PM
share Share

वासेपुर में दिनदहाड़े बाइक सवारों ने जमीन कारोबारी सरफुल हसन उर्फ लाला खान की गोली मार कर हत्या कर दी। दोपहर करीब तीन बजे वासेपुर के जब्बार मस्जिद के सामने दो पल्सर से आए दो हमलावरों ने लाला के सिर और कनपटी पर तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही वे अचते होकर वहीं गिर पड़े। बाइक पास की गली से रेलवे लाइन की तरफ भाग गए। 

आनन-फानन में स्थानीय लोग लाला खान को लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि लाला खान बाइक से आजाद नगर स्थित अपने मदर हलीमा स्कूल से निकल कर अपने घर नया बाजार रमजान मंजिल जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मस्जिद के पास पल्सर पर सवार दो हमलावरों ने उन्हें ओवरटेक करके रोका। उनकी गाड़ी रुकते ही पल्सर के पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकाल कर उन पर धड़ाधड़ तीन फायरिंग की।

गोली लगने के बाद बाइक सवार पीछे मुड़े और करीब 20 कदम दूर गली से रेलवे लाइन की तरफ भाग गए। हत्यारों ने बाइक को रेलवे लाइन के उस पार ले जाना चाहा लेकिन रेल पटरी के बाधा बनने के कारण बाइक वहीं छोड़ कर पैदल ही पांडरपाला की तरफ भाग गए। लाला को गोली लगने की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उनके घरवालों को सूचना दी गई।

इधर स्थानीय लोग उन्हें गाड़ी में बैठा कर अस्पताल की तरफ भागे। घटना की जानकारी पाकर एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी आर रामकुमार और एएसपी मनोज स्वर्गियारी सहित बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार और धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से शूटर का एक चप्पल और रेलवे लाइन के पास से पल्सर बाइक जब्त की गई। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि बाइक सवार हमलावरों ने लाला खान की हत्या की है। पुलिस मृतक के घरवालों से पूछताछ कर रही है। जमीन कारोबार में दुश्मनी के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। शीघ्र अपराधी पकड़े जाएंगे।

पुलिस ने एटीएम और बेकरी के सीसीटीवी को खंगाला
पुलिस ने घटनास्थल के ठीक सामने स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के सीसीटीवी को खंगाला। वहीं रेलवे लाइन के सामने स्थित एक बेकरी की भी सीसीटीवी की जांच की गई। इधर जब्बार मस्जिद के सीसीटीवी को भी खंगाला गया। हालांकि मस्जिद का सीसीटीवी खराब मिला। पुलिस को शूटरों का सीसीटीवी मिल गया है, जिसमें दोनों ने अपने चेहरे को गमछे से ढंक रखा है। पुलिस मान रही है कि जमीन कारोबार की दुश्मनी में लाला की हत्या हुई है।

शूटर का चप्पल सूंग दौड़ते हुए स्टेशन पहुंचा खोजी कुत्ता
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने सीआईएसएफ का स्क्वायड डॉग की मदद ली। खोजी कुत्ते को मौके पर छूटे शूटर के चमड़े का चप्पल सुंघाया गया। चप्पल सूंघते ही कुत्ता रेलवे लाइन पार कर पांडरपाला होते हुए रांगाटांड़ और फिर धनबाद स्टेशन पहुंचा। स्टेशन के मुख्य गेट पर पहुंच कर कुत्ता रुक गया। साथ-साथ एएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी कुत्ते के पीछे दौड़ रहे थे। कुत्ते की तफ्तीश यदि ठीक है तो माना जा रहा है कि शूटर स्टेशन पर किसी ट्रेन से भागे होंगे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें