प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, नहीं मिला एंबुलेंस; कोख में ही मासूम की मौत
वह प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। डॉक्टरों को पुकारती रही कोई मेरी कोख में पल रहे मासूम को बचा लो। जिसने भी यह पुकार सुनी वह मदद को आतुर दिखा, पर सरकारी सिस्टम की पीड़ा उसकी प्रसव पीड़ा पर भारी पड़ी।
वह प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। डॉक्टरों को पुकारती रही कोई मेरी कोख में पल रहे मासूम को बचा लो। जिसने भी यह पुकार सुनी वह मदद को आतुर दिखा, पर सरकारी सिस्टम की पीड़ा उसकी प्रसव पीड़ा पर भारी पड़ी। दुनिया देखने से पहले ही मासूम ने कोख में दम तोड़ दिया।
यह हृदय विदारक घटना डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात घटी। चैनपुर शाहपुर की रहने वाली महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। एंबुलेंस के लिए रेलवे अधिकारी लगातार स्वास्थ्य विभाग के लोगों से संपर्क करना चाह रहे थे, पर किसी ने सुध नहीं ली। जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने पुलिस के सहयोग से निजी वाहन से करीब 1045 बजे रात में मेदिनीनगर एमआरएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दिया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नहीं हुआ संपर्क
डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर प्लेटफॉर्म पर ही प्रसव कराने का इंतजाम करने की कोशिश की गई, पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। वहीं, मौजूद लोगों ने कहा कि महिला तो प्रसव पीड़ा झेल रही थी, पर कोख में अजन्मा बच्चा दर्द नहीं झेल पाया। वह अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। उन्होंने बताया कि महिला रेलवे स्टेशन के आसपास झुग्गियों की रहनेवाली है। इधर, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम दीपक कुमार ने कहा कि प्रसव के दौरान महिला का बच्चा फंस गया था। महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की मौत काफी देर पहले पेट में ही हो गई थी, लेकिन महिला पूरी तरह सुरक्षित है।
स्टेशन में रहकर कबाड़ी चुनती है पीड़ित महिला
महिला के पति रोहित कुमार ने स्वास्थ्यकर्मियों के समक्ष बताया कि उनकी पत्नी स्टेशन पर रहकर कबाड़ी चुनती है। रात करीब 10 बजे वह प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी। स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी। रेलवे अधिकारी एंबुलेंस के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा, पर किसी से बात नहीं हो सकी। करीब पौन घंटे बाद रेलवे अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से एक प्राइवेट गाड़ी से महिला को एमआरएमसीएच अस्पताल भेजा। इस दौरान वह प्रसव पीड़ा से तड़पती रही।