Hindi Newsझारखंड न्यूज़Husseinabad MLA threatens phone 20 boxes if not two

रांची: हुसैनाबाद विधायक शिवपूजन मेहता को फोन पर धमकी, 20 पेटी दो नहीं तो...

हुसैनाबाद के बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता से रंगदारी मांगी गई है। उन्होंने इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और रांची पुलिस से लिखित रूप में दी है। विधायक श्री कुशवाहा ने बताया कि माफिया...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो Tue, 29 Jan 2019 11:11 AM
share Share
Follow Us on
रांची: हुसैनाबाद विधायक शिवपूजन मेहता को फोन पर धमकी, 20 पेटी दो नहीं तो...

हुसैनाबाद के बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता से रंगदारी मांगी गई है। उन्होंने इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और रांची पुलिस से लिखित रूप में दी है। विधायक श्री कुशवाहा ने बताया कि माफिया डॉन के नाम से सोमवार की दोपहर लगभग 1.15 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को माफिया डॉन बताया और 20 पेटी देने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि अगर रंगदारी नहीं मिली, तो जान से मार देंगे। 

विधायक कुशवाहा ने विधानसभा अध्यक्ष और पुलिस में लिखित शिकायत में अपने दो मोबाइल फोन का नंबर भी दिया है। जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसका भी उन्होंने जिक्र किया है। विधायक ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

सुनें फोन रिकॉर्डिंग

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें