रांची: हुसैनाबाद विधायक शिवपूजन मेहता को फोन पर धमकी, 20 पेटी दो नहीं तो...
हुसैनाबाद के बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता से रंगदारी मांगी गई है। उन्होंने इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और रांची पुलिस से लिखित रूप में दी है। विधायक श्री कुशवाहा ने बताया कि माफिया...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो Tue, 29 Jan 2019 11:11 AM
हुसैनाबाद के बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता से रंगदारी मांगी गई है। उन्होंने इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव और रांची पुलिस से लिखित रूप में दी है। विधायक श्री कुशवाहा ने बताया कि माफिया डॉन के नाम से सोमवार की दोपहर लगभग 1.15 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को माफिया डॉन बताया और 20 पेटी देने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि अगर रंगदारी नहीं मिली, तो जान से मार देंगे।
विधायक कुशवाहा ने विधानसभा अध्यक्ष और पुलिस में लिखित शिकायत में अपने दो मोबाइल फोन का नंबर भी दिया है। जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसका भी उन्होंने जिक्र किया है। विधायक ने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
सुनें फोन रिकॉर्डिंग
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।