Hindi Newsझारखंड न्यूज़Hemant Soren congratulates Dhoni on CSK win in IPL

रांची का राजकुमार..चेन्नई का थाला, CSK की जीत पर सीएम हेमंत ने ऐसे जताई खुशी

आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी खुश नजर आए।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 30 May 2023 11:33 AM
share Share

आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद झारखंड के  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी भी जाहिर की। हेमंत सोरेन ने कप्तान धोनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें झारखंड का लाल और तमिलनाडु का सितारा बताया। हेमंत सोरेन ने धोनी को उस नाम से भी संबोधित किया जिस नाम से चेन्नई में लोग उन्हें बुलाते हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची का राजकुमार, चेन्नई का थाला। जुग-जुग जियो। गौरतलब है कि खिताबी मुकाबले में धोनी की सीएसके ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली। 

झारखंड के ही रहने वाले हैं एमएस धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत से गदगद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड का लाल-तमिलनाडु का सितारा, रांची का राजकुमार-चेन्नई का थाला, जुग-जुग जियो झारखंडी शेर। हेमंत सोरेन ने लिखा कि आपकी कामयाबी पूरे देश की जीत है। देश की असंख्य विविधाओं को जोड़ एक होने का प्रमाण है। चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार आईपीएल जीत की हार्दिक बधाई और जोहार। हेमंत सोरेन ने जीत का चौका लगाने वाले रवींद्र जडेजा को भी बधाई दी। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के रहने वाले हैं। रांची में उनका घर है जब कोई मैच नहीं होता तो वह रांची स्थित अपने फार्म हाउस में रहते हैं। मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले धोनी के पिता पान सिंह रांची स्थित मेकॉन में नौकरी किया करते थे। 

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लगाया विजयी चौका
बता दें कि रिजर्व डे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेले गए खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। चेन्नई की पारी शुरू ही हुई थी कि बारिश आ गई। डकवर्थ लुईस के आधार पर मैच को 15 ओवर का कर दिया गया और सीएसके को 171 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और टीम को जीत के करीब ले गए। हालांकि आखिरी ओवर में गुजरात के मोहित शर्मा ने लगातार 4 यॉर्कर गेंद फेंककर सीएसके फैन्स की सांस अटका दी थी। चेन्नई को आखिरी 2 गेंदों में 10 रन की जरूरत थी और रविंद्र जडेजा ने पहले छक्का और फिर चौका लगाकर अपनी टीम को 5वीं बार सीएसके को खिताब दिला दिया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें