Hindi Newsझारखंड न्यूज़Good news for travelers Hatia-Patna-Patliputra Express will run daily from April 18

यात्रियों के लिए खुशखबरी! 18 अप्रैल से रोज चलेगी हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस

हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस पूर्व की तरह प्रतिदिन चलेगी। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। एसईआर ने हटिया पटना समेत चार ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है।

Yogesh Yadav धनबाद हिन्दुस्तान, Thu, 14 April 2022 07:45 PM
share Share

18 अप्रैल से धनबाद होकर चलने वाली हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस पूर्व की तरह प्रतिदिन चलेगी। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। एसईआर ने चार ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है, इसमें पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस भी शामिल है।

कोरोना काल में ट्रेन के बंद होने के बाद जब इसे दोबारा चालू किया गया तो यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चल रही थी। वापसी में 19 अप्रैल से पाटलिपुत्रा को पटना से हर दिन चलाया जाएगा। जल्द ही सप्ताह में सातों दिन का रिजर्वेशन शुरू किया जाएगा।

20 महीने बाद नौ नवंबर से 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को स्पेशल के रूप में चल रही थी।

यह ट्रेन रात 10.10 बजे हटिया से खुल कर रात 3.25 बजे धनबाद और दोपहर 1.15 बजे पटना पहुंती है। वापसी में 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्रा स्पेशल पटना से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चल रही थी। यह ट्रेन शाम 3.15 बजे पटना से खुलकर देर रात 12.07 बजे धनबाद और सुबह 5.00 बजे हटिया पहुंच रही थी। ट्रेन का समय और ठहराव पूर्ववत रहेगा। 

बिहार संपर्क क्रांति सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेने चली लेट

मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें गुरुवार को लेट रही।  इससे  यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिल्ली से कानपुर के बीच आयी टेक्नीकल फॉल्ट की वजह से ट्रेन री-शिड्यल की गई। इससे ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ। नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार  संपर्क क्रांति आठ घंटा, अमृतसर जयनगर क्लोन दो घंटा, आनंद विहार रक्सौल दो घंटा, आनंद विहार सीतामढ़ी दो घंटा, नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर दो घंटा, लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें दो से आठ घंटे विलंब से चली। परिचालन विभाग ने कहा कि कई रेलखंड पर कार्य चल रहा है। इस वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें