Hindi Newsझारखंड न्यूज़Gangs of Wasseypur fame Zeeshan Qadri house in Dhanbad raided

गैंग्स ऑफ वासेपुर के अभिनेता के घर पर पड़ी रेड, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम अभिनेता और कहानी के लेखक जीशान कादरी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। धोखाधड़ी के एक केस में पुलिस ने जीशान कादरी के ठिकानों पर दबिश दी है। जीशान घर पर नहीं मिले।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, धनबादMon, 5 Dec 2022 05:40 AM
share Share
Follow Us on

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम अभिनेता और कहानी के लेखक जीशान कादरी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। धोखाधड़ी के एक केस में पुलिस ने जीशान कादरी के ठिकानों पर दबिश दी है। हालांकि, जीशान अपने घर पर नहीं मिले। मामला वेबसीरीज की शूटिंग के लिए होटल बुक कराने और पैसों का भुगतान नहीं करने से जुड़ा है। होटल मालिक ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। 

पुलिस को नहीं मिले जीशान कादरी
मिली जानकारी के मुताबिक रांची में होटल मालिक से 29 लाख की ठगी के मामले में रांची पुलिस रविवार को वासेपुर कमर मखदुमी रोड स्थित गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के लेखक और अभिनेता जीशान कादरी के घर पहुंची। जीशान नहीं मिले। बाद मे पुलिस ने जीशान के परिजन को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब न देने पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

29 लाख रुपये बकाया भुगतान नहीं किया
जीशान पर आरोप है उन्होंने वेब सीरीज की शूटिंग के लिए रांची स्थित होटल एवीएन ग्रैंड और ए वन प्लाजा में कमरों की बुकिंग कराई थी। होटल मालिक विशाल शर्मा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ढाई महीने तक कमरों की बुकिंग थी। जीशान से कई बार एडवांस मांगा गया, लेकिन उन्होंने सिर्फ 6 लाख दिए। ढाई महीने बाद होटल खाली किया गया पर 29 लाख बकाया रख लिया गया। मांगने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए। इसके बाद केस दर्ज कराया गया।

कई फिल्मों और वेबसीरीज में दिखे हैं 
बता दें कि अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म की कहानी जीशान कादरी ने लिखी थी। जीशान कादरी ने इसमें डेफिनिट नाम का किरदार भी निभाया था। जीशान कादरी इसके बाद कई फिल्मों और वेबसीरीज में भी नजर आ चुके हैं। मूलरूप से झारखंड के धनबाद के रहने वाले जीशान कादरी मुंबई में फिल्म जगत में सक्रिय हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें