गैंग्स ऑफ वासेपुरः गैंगस्टर फहीम खान के करीबी को गोलियों से भूना
वासेपुर में दिन-दहाड़े गैंगस्टर फहीम खान के करीबी महताब आलम उर्फ नन्हें (40 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे की है। वासेपुर अलीनगर शमशेर स्टोर के पास बाइक पर...
वासेपुर में दिन-दहाड़े गैंगस्टर फहीम खान के करीबी महताब आलम उर्फ नन्हें (40 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब सवा तीन बजे की है। वासेपुर अलीनगर शमशेर स्टोर के पास बाइक पर सवार होकर आए तीन शूटरों ने नन्हें को गोलियों से भून दिया। सात गोली लगने के बाद आनन-फानन में घायल को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान नन्हें ने दम तोड़ दिया।
फहीम खान के पुत्र इकबाल खान ने नन्हें की हत्या के पीछे फहीम के भांजों यानी अपने फुफेरे भाई प्रिंस खान, गोपी खान, बंटी खान और गोडविन खान सहित अन्य पर के हाथ होने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि नया बाजार गद्दी मुहल्ला निवासी नन्हें फहीम खान के दमाद शानू खान के करीबी मित्र थे। वे फहीम के रियल इस्टेट और सारे कानूनी कामकाज देखते थे। मंगलवार की दोपहर फहीम खान के केजीएन कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस में वह शानू के साथ बैठे थे।
दोपहर में खाना-खाने के लिए घर जाने की बात कह कर निकले। वे अपनी बुलेट पर सवार होकर अली नगर शमशेर स्टोर के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से बिना नंबर वाले हीरो डिलक्स बाइक से तीन लड़के वहां आए और उनकी बुलेट में सामने से टक्कर मार दी। वह लड़खड़ाए तो शूटरों ने एक के बाद एक सात गोलियां उनके सीने, पेट और जांग में दाग दीं। अंधाधुंध फायरिंग के बाद शूटर वहीं बाइक छोड़ कर दौड़ते हुए घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर स्थित राज होटल के बगल के गली होते हुए खटाल की तरफ भाग गए।
पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में वासेपुर कमर मकदुमी रोड नीचे मुहल्ला स्थित फहीम खान के भांजों के घर सहित अन्य आरोपियों के घरों में दबिश दे रही है। लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार के अनुसार आपसी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस को हत्या से जुड़ी अहम जानकारी मिली है। जल्द ही दोषियों को पुलिस पकड़ लेगी।
गोली लगने के बाद वहीं तड़पते रहे नन्हें
गोली लगने के बाद करीब 20 से 25 मिनट तक मृतक घटनास्थल पर ही तड़पते रहे। सूचना पाकर बैंक मोड़ थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से एक ऑटो में लाद कर घायल को एसएनएमएमसीएच भेजा गया। जानकारी पाकर एसएसपी संजीव कुमार एसएनएमएमसीएच पहुंचे। दूसरी तरफ सिटी एसपी आर रामकुमार, एएसपी मनोज स्वर्गियारी, बैंक मोड़ थाना प्रभारी रणधीर कुमार वासेपुर स्थित घटना स्थल पहुंच मामले की तफ्तीश शुरू की।
एसएनएमएमसीएच में जुटी फहीम के करीबियों की भीड़
नन्हें को गोली लगने की खबर फैलते ही एसएनएमएमसीएच में वासेपुर और नया बाजार के लोगों की भीड़ जुट गई। फहीम खान के भाई नसीम खान, पुत्र इकबाल खान, दामान शानू खान सहित अन्य करीबी वहां जुट गए। भीड़ को उग्र होते देख बैंक मोड़ थाना प्रभारी व सरायढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की ने फौरन मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।