Hindi Newsझारखंड न्यूज़Embarrassing: A porn film was played in online class know what happened then

शर्मनाक : ऑनलाइन क्लास में चला दी अश्लील फिल्म, जानें फिर क्या हुआ

धनबाद शहर के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान की ऑनलाइन क्लास में एक छात्र ने अश्लील फिल्म चला दी। मामला 9 मई का है। संस्थान के मुखिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी क्लास की ग्रेडिंग पर रोक लगा...

rupesh मुख्य संवाददाता , धनबाद Fri, 15 May 2020 05:30 PM
share Share
Follow Us on

धनबाद शहर के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान की ऑनलाइन क्लास में एक छात्र ने अश्लील फिल्म चला दी। मामला 9 मई का है। संस्थान के मुखिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरी क्लास की ग्रेडिंग पर रोक लगा दी है। संबंधित छात्र को चिह्नित करने के लिए संस्थान की टेक्निकल टीम भी लगाई गई है। मामला सेमेस्टर फोर के छात्रों का बताया जा रहा है। पिछले कई दिनों से इस मामले में गोपनीय ढंग से जांच की जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि कोरोना के कारण घोषित लॉकडाउन में छात्र-छात्राएं अपने-अपने घरों में है। प्रतिष्ठित संस्थान की ओर से सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लास चलायी जा रही है। इसी बीच फोर्थ सेमेस्टर की क्लास में एक छात्र ने अश्लील फिल्म चला दी। कुछ देर के लिए तो हलचल मच गई। उसके बाद ऑनलाइन क्लास को ऑफ कर शिक्षक ने मामले की सूचना संस्थान के आला अधिकारियों को दी। 
उसके बाद दोषी के पकड़े जाने तक क्लास के सभी छात्रों की ग्रेडिंग पर रोक लगा दी गई है। जांच टीम बनाकर जांच भी कराई जा रही है। यह मामला सभी प्रोफेसरों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है। 

प्रोफेसरों का कहना है कि इसे लेकर इन दिनों दूसरे कोर्स के छात्र व शिक्षक भी मजाक उड़ा रहे हैं। दोषी छात्र को चिह्नित करने में इसलिए भी परेशानी हो रही है कि ऑनलाइन क्लास का यूजर आईडी व पासवर्ड से दूसरे छात्र या अन्य कोई भी एंट्री कर सकता है। फिर भी टेक्निकल टीम लगी हुई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें