वोटर हेल्पलाइन एप से लिस्ट में नाम जोड़ना-बदलना आसान, जानें क्या सुविधाएं मिलेंगी
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने या मतदान केंद्र जानने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विकसित एप इस तरह की समस्याओं का समाधान कर देगा। इस एप का नाम वोटर हेल्पलाइन है। यह...
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने या मतदान केंद्र जानने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विकसित एप इस तरह की समस्याओं का समाधान कर देगा। इस एप का नाम वोटर हेल्पलाइन है। यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष रंजन ने दी।
वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता व्यक्तिगत जानकारी के अलावा चुनावी प्रक्रिया की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, स्वीप, एनवीएसपी, मतदाता सर्च और शिकायत पोर्टल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए मतदाता को एंड्रॉयड फोन पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाऊनलोड करना होगा। इसके जरिए मतदाता को विधानसभा क्षेत्र में बदलाव और एक ही विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र में बदलाव की जानकारी मिल सकती है। मतदाता सूची में गड़बड़ी में सुधार का आवेदन भी इसके माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए अलग-अलग डिजिटल फॉर्म भरने होंगे।
एनआरआई कर सकते हैं मतदाता बनने का आवेदन
देश से बाहर रहने वाले भी मतदाता बनने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन, अधिसूचना और स्टेटस अपडेट्स की जानकारी भी ली जा सकती है। इसमें निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े हर तरह के सवाल भी पूछने की सुविधा है।
ये मिलेंगी सुविधाएं
- इपिक नंबर से सर्च कर मिलेगी मतदाता की व्यक्तिगत जानकारी
- मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- वोटर आईडी बनाने के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन