दो दिन तक पुराना बाजार और हीरापुर में वाहनों की नो एंट्री, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इस साल धनतेरस दो दिन तक मनाया जाएगा। ऐसे में बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।
धनतेरस इस वर्ष दो दिनों तक मनाया जाएगा। खरीदारी के लिए शनिवार और रविवार को बाजारों में भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में बाजार में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। ट्रैफिक विभाग ने यातायात संबंधित कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।
ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को धनतेरस के अवसर पर दिन के एक बजे से रात में जब तक भीड़ खत्म नहीं हो जाती, तब तक हीरापुर और पुराना बाजार में बाइक, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत पाबंदी रहेगी। वाहनों के पार्किंग के लिए जगह भी सुनिश्चित किया गया है। बाजार के अंदर वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए कई जगह बैरिकेड लगाए जा रहे हैं।
कहां क्या रहेगी व्यवस्था
हटिया मोड़, हीरापुर पानी टंकी, पंचमुखी मंदिर, विवेकानंद चौक और हरि मंदिर के पास बैरिकेडिंग लगाई जाएगी ताकि यहां से बाइक, तीनपहिया और चारपहिया वाहन बाजार के अंदर प्रवेश न कर पाएं।
हीरापुर में यहां करेंगे वहां की पार्किंग
हीरापुर मार्केट में खरीदारी करने जाने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पार्क मार्केट ग्राउंड, झारखंड मैदान, हटिया मोड़ से गोल्फ ग्राउंड को जाने वाले रास्ते के दोनों ओर और अभय सुंदरी स्कूल परिसर में किया गया है।
पुराना बाजार
पुराना बाजार में झरिया पुल, गुप्ता मेडिकल, हावड़ा मोटर, रेलवे फाटक, टेंपल रोड, शंभू धर्मशाला मोड़, टिकियापाड़ा मोड़, रेलवे सिनेमा रोड के पास पुलिस की बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि यहां से पुराना बाजार में बाइक, तिपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश को रोका जा सके।
पार्किंग स्थल
1. पुराना बाजार रेलवे अप्रोच रोड के किनारे वाहनों को खड़ा किया जा सकता है।
2. बरटांड़ मार्केट नियोजनालय भवन मैदान में होगी पार्किंग
3. स्टील गेट मार्केट कोयला भवन जाने वाली सड़क की दोनों तरफ हो सकती है पार्किंग