Hindi Newsझारखंड न्यूज़CPI Maoist announced Jharkhand and Bihar bandh on 20th and 21st April

भाकपा माओवादी ने 20-21 अप्रैल को किया झारखंड-बिहार बंद का ऐलान

भाकपा माओवादी संगठन ने 20 और 21 अप्रैल को झारखंड और बिहार में बंद का ऐलान किया है। भाकपा माओवादी प्रवक्ता प्रतीक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंद का ऐलान किया है। मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 20 April 2023 10:08 AM
share Share
Follow Us on

भाकपा माओवादी संगठन ने 20 और 21 अप्रैल को झारखंड और बिहार में बंद का ऐलान किया है। भाकपा माओवादी प्रवक्ता प्रतीक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बंद का ऐलान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों चतरा में 5 इनामी नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने 2 दिवसीय बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया है। पूर्वी बिहार एवं पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी भारत के कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) प्रवक्ता प्रतीक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा कि 20-21 अप्रैल को झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया जाता है। 

मारे गए नक्सलियों पर था लाखों का इनाम
गौरतलब है कि 3 अप्रैल को चतरा के लवालौंग जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 5 इनामी नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में 2 पर 25 लाख रुपये का इनाम था वहीं 3 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। मारे गए नक्सलियों में भाकपा माओवादी के गौतम पासवान और चार्लिस उरांव का नाम उल्लेखनीय है। बीते कई वर्षों से यह सभी नक्सली संगठन में सक्रिय थे और दर्जन भर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया था। 

पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में भाकपा माओवादी का स्पेशल एरिया कमांडर गौतम पासवान, सब जोनल कमांडर अमर गंझू, नंदू और संजीत भुइयां मारा गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें