Hindi Newsझारखंड न्यूज़Covid 19 : condition improves in Ranchi while infection increasing in Hazaribagh

कोविड-19 : रांची की हालत सुधरी, हजारीबाग में बढ़ रहा संक्रमण

रांची में संक्रमण दर तीन सप्ताह से घट रही है। चार सप्ताह पूर्व (12 18 अप्रैल) तक रांची 15.28 प्रतिशत पॉजिटिविटी साथ राज्य में सबसे ऊपर थी। 19-25 अप्रैल के बीच रांची में यह दर 21.36 थी जो 26 से 02 मई...

Shivendra Singh रंजन, रांचीThu, 13 May 2021 07:59 AM
share Share

रांची में संक्रमण दर तीन सप्ताह से घट रही है। चार सप्ताह पूर्व (12 18 अप्रैल) तक रांची 15.28 प्रतिशत पॉजिटिविटी साथ राज्य में सबसे ऊपर थी। 19-25 अप्रैल के बीच रांची में यह दर 21.36 थी जो 26 से 02 मई के बीच 20.06 पर आ गई। वहीं हजारीबाग में यह दर 33.18 पर पहुंच गई। इसके अलावा कोडरमा में संक्रमण दर 20.10, खूंटी में 22.59 और जामताड़ा में 20.58 प्रतिशत हो गई। बीते सप्ताह (03-09 मई) रांची की पॉजिटिविटी 13.48 प्रतिशत आ गयी।

हजारीबाग में पाकुड़ से 13 गुना अधिक संक्रमण
बीते सप्ताह राज्य की पॉजिटिविटी रेट में 3 प्रतिशत जहां 15.85 प्रतिशत थी, वही 03- 09 मई के बीच यह 12.09 हो गयी। राज्य के 21 जिलों में संक्रमण दर में कमी आई है। हालांकि हजारीबाग में पाकुड़ से 13 गुना और रांची से दोगुना अधिक संक्रमण है। ये स्थिति तब है जब पाकुड़ में पिछले सप्ताह 26-02 मई की तुलना में बीते सप्ताह 3-9 मई के बीच कोरोना संक्रमण का दर दोगुनी (1.26 से 2.20 प्रतिशत) हो चुकी है। यानी हजारीबाग में जहां हर 100 संदिग्धों में 26 लोग संक्रमित हैं वहीं पाकुड़ में महज दो लोग।

हजारीबाग में 26% संक्रमण
चार सप्ताह पूर्व हजारीबाग 10.87 प्रतिशत पॉजिटिविटी के साथ जहां राज्य में 10वें स्थान पर था, बीते सप्ताह (3-9 मई) की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण के मामले में हजारीबाग 26.01 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर है। जबकि, 13.48 प्रतिशत पॉजिटिविटी के साथ रांची राज्य में 10वें स्थान पर आ चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें