कोरोना वायरस : ट्रेन बंद हुई तो मालगाड़ी में सफर करने लगे लोग
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें,...
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन (प्रीमियम ट्रेन भी शामिल) का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते रेल यात्रियों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच सोमवार को झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन एक तस्वीर आई जिस्में कुछ लोग मालगाड़ी में यात्रा कर रहे हैं। ये सभी लोग मालगाड़ी में सबसे आखिरी में लगे गार्ड के डिब्बे में बैठकर यात्रा कर रहे हैं। वहीं, धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफॉर्म को छोड़ सभी प्लेटफॉर्म पर ट्रेनें खड़ी हैं।
लॉकडाउन के पहले दिन रही अफरातफरी की स्थिति
कोरोना की महामारी से बचने और रोकथाम के लिए पूरे झारखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं, बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर आ सकेंगे। सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं। अधिकांश शहरों में लोग सुबह-सुबह ही खरीदारी करने निकल पड़े। लोगों को डर है कि कहीं पूरी तरह से सब बंद ना हो जाए।
रेलवे ने कहा- मालगाड़ी पर यात्रा करने वालों पर होगी कार्रवाई
सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मालगाड़ी आसनसोल रेल मंडल से आ रही थी। धनबाद स्टेशन पर जब गार्ड ब्रेक में यात्री दिखे तो फौरन अगले स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर यात्रियों को उतारा गया। लोगों से रेलवे की अपील है कि वे इस तरह से यात्रा न करें। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि संबंधित मालगाड़ी के ऑन ड्यूटी अंडाल के गार्ड को निलंबित कर दिया गया है। सभी गार्ड को आदेश दिए गए हैं कि वे लोगों को मालगाड़ी में यात्रा करने से रोकें। यदि यात्री नहीं माने तो फौरन कंट्रोल को सूचना दें। आरपीएफ ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी।