Hindi Newsझारखंड न्यूज़corona under control in jharkhand at present cm hemant soren discussed what steps will be taken if needed

झारखंड में कोरोना फिलहाल काबू में, जरूरत पड़ी तो सरकार उठाएगी ये बड़े कदम, सीएम सोरेन ने बताया प्‍लान 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक के बाद प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से कहा कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , रांची Thu, 18 March 2021 11:07 AM
share Share

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक के बाद प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से कहा कि झारखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित है। यही स्थिति कायम रखने के लिए सरकार कदम बढ़ाएगी। बड़े कदम उठाने पड़े तो भी उठायेंगे। रांची में आवागमन अधिक है, यहां टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। एयरपोर्ट की तरह रेलवे में भी कोरोना जांच की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले से ही एहतियात बरती जा रही है। आठवीं से नीचे के स्कूल बंद रखे गए हैं। कहीं पर भी एक हजार से अधिक जमावड़ा को अनुमति नहीं दी गई है। जुलूस को प्रतिबंधित रखा गया है। कुल मिलाकर वही बात दोहराई जा रही है कि हमें सतर्कता बनाए रखनी होगी। इस विषय पर कुछ कड़ाई के साथ आगे बढ़ना होगा। सीएम सोरेन ने राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वैश्विक बीमारी कोरोना अभी भी हमारे आसपास घूम रही है। इसलिए सर्तक रहें और मुंह पर मास्क जरूर लगायें। भीड़-भाड़ न लगायें। भीड़ वाले स्थान पर जाने स बचें।

पंचायत स्तर पर जांच कराई

सीएम सोरेन ने कहा कि झारखंड में इस समय 550 कोरोना संक्रमित केस हैं। इनमें से 325 रांची में और जमशेदपुर में करीब 90 केस हैं। इन शहरों में दूसरे राज्यों से आवागमन तेज से होने के कारण संक्रमण के मामले अन्य जिलों की तुलना में अधिक हैं। राज्य के हर जिले पर नजर रखी जा रही है। पंचायत स्तर पर जांच कराई जाएगी। पंचायतों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था कर दी गई है। इसे और गति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ कोरोना को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। विशेष कर उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया जिनके राज्य में कोरोना की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। पीएम मोदी के समक्ष कोरोना की अधिक संख्या वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात रखी।

पांच लाख से अधिक को वैक्सीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है। इनमें से करीब एक लाख लोगों को टीका का दूसरा डोज लगा दिया गया है। संभी पंजीकृत बुजुर्गों को टीका लगाया जा रहा है। राज्य में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें