Hindi Newsझारखंड न्यूज़Corona infection knocked in Ranchi Secretariat Now many departments sealed due to Covid- 19 Infection Havoc

रांची सचिवालय में कोरोना संक्रमण ने दी दस्तक, कई विभाग सील

कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य सचिवालय और पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया है। प्रोजेक्ट भवन स्थित राज्य नागरिक प्रशासन, नगर विकास विभाग के सचिव के सेल को सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक,...

Sunil Abhimanyu रांची। मुख्य संवाददाता, Sat, 18 July 2020 12:07 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य सचिवालय और पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया है। प्रोजेक्ट भवन स्थित राज्य नागरिक प्रशासन, नगर विकास विभाग के सचिव के सेल को सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के एक विशेषज्ञ में कोरोना संक्रमण मिला था। ऐसे में कार्यालय को सील कर दिया गया है। ऐहतियातन सूडा और डीएमए कार्यालय को भी सील किया गया है। 

गुरुवार को राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पंचायती राज प्रभाग के कार्यालय को सील कर दिया गया था। एक कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय को पूरी तरह बंद करते हुए आदेश दिया गया था कि सभी कार्यों का संपादन अपने घर से करें व मोबाइल पर उपलब्ध रहें। कार्यालय अब सीधे 20 जुलाई को खुलेगा।

पुलिस मुख्यालय तक पहुंची आंच
राज्य पुलिस मुख्यालय तक भी कोरोना की आंच पहुंच गई है। पुलिस मुख्यालय के आईजी विपुल शुक्ला के रीडर की जांच के बाद कोराना संक्रमित पाया गया था। ऐसे में उनके दफ्तर को भी सेनेटाइज किया गया है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें