Hindi Newsझारखंड न्यूज़Corona havoc continues in Jharkhand 149 patients died and 1771 new cases found in last 24 hours

झारखंड में कोरोना का कहर जारी, 149 मरीजों की मौत, 1771 नए केस आए सामने

झारखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पहली लहर के मुकाबले ज्यादा कहर बरपा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी राँची की...

Shivendra Singh एजेंसी, रांचीThu, 29 April 2021 06:13 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पहली लहर के मुकाबले ज्यादा कहर बरपा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी राँची की है, यहां न तो संक्रमण की रफ्तार थम रही है न हीं मौत का आंकड़ा थमने का नाम ले रहा है।

राजधानी रांची में बुधवार  को 1771 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 46 लोग इस संक्रमण के कारण काल के गाल में समा गए। पूरे झारखण्ड राज्य की बात करें तो बुधवार 28 अप्रैल को राज्यभर से 8075 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है तो दूसरी ओर कई संक्रमित महामारी को मात देते हुए संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं। राजधानी रांची में कोरोना के सबसे अधिक 18०13 संक्रमित मरीज हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रांची जिले में 1771 कोरोना मरीज मिले हैं। 46 मरीज की मौत हुई है। रांची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18013 हो गया है। अबतक रांची मे 749 लोगों की मौत हुई है। आज 748 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 66,146 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 47,456 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

राज्यभर में कोरोना के 8075 नए मरीज मिले हैं, जबकि राज्यभर में 4362 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 149 मरीज की मौत हुई है। वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 2395 पर पहुंच गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कोरोना के कुल 54816 एक्टिव केस है। राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 8075 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।झारखण्ड में अब कुल 221489 पॉजिटिव मामले है। 54816 सक्रिय मामले है। जबकि 164278 मरीज ठीक हुए है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें