Hindi Newsझारखंड न्यूज़cm hemant soren appealed to be ready for long battle against corona

सीएम सोरेन ने जंगे कोरोना के लिए किया आह्वान, बोले-लड़ाई लंबी है, घबड़ाएं नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 का टीका हमारे लिए एक सुरक्षा कवच की तरह है। यह टीका लेकर हम खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। लोग टीका जरूर...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, रांची Sat, 15 May 2021 09:24 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 का टीका हमारे लिए एक सुरक्षा कवच की तरह है। यह टीका लेकर हम खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। लोग टीका जरूर लगवायें। सीएम सोरेन ने शुक्रवार को रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान स्थित टीका केंद्र में 18 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब युवाओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। राज्य के सभी युवाओं का निशुल्क टीकाकरण सुनिश्चित करना सरकार की विशेष प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि टीकाकरण के माध्यम से लोग राज्य और देश को सुरक्षित रखने के लिए आगे आएंगे। मौके पर विकास आयुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे के अलावा रांची के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जीतेंगे जंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार अपना रूप बदल रहा है। लगातार लोगों को यह अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। इस महामारी से लंबी लड़ाई लड़नी है, इसलिए हौसला बनाए रखना है। सभी के सहयोग और सहभागिता से हम निश्चित तौर पर कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होंगे। उन्होंने राज्यवासियों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में अपना सहयोग दें, इससे कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।

 

कमियों को कर रहे दूर, बढ़ा रहे स्वास्थ्य संसाधन : बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत के साथ जंग लड़ रही है। इस सिलसिले में जो भी चुनौतियां सामने आ रही हैं, उससे निपटने के लिए न सिर्फ कमियों को दूर किया जा रहा है, बल्कि संसाधनों को भी बढ़ाया जा रहा है। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के हर युवा का टीकाकरण करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टीका जरूर लगवाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें