Hindi Newsझारखंड न्यूज़Clothes shops to open soon in Jharkhand: Minister Oraon

झारखंड में जल्द कपड़े की दुकानें खुलेंगी : मंत्री उरांव

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार को देश में लॉकडाउन का ऐलान करने से पहले चार-पांच दिन का समय देना चाहिए था। ताकि प्रवासी मजदूर या अन्य लोग जिस राज्य में जहां फंसे थे, अपने गृह जिला...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Sat, 6 June 2020 01:31 AM
share Share

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार को देश में लॉकडाउन का ऐलान करने से पहले चार-पांच दिन का समय देना चाहिए था। ताकि प्रवासी मजदूर या अन्य लोग जिस राज्य में जहां फंसे थे, अपने गृह जिला लौट आते। आज इन्हीं प्रवासी मजदूरों के कारण राज्य में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। 

मंत्री शुक्रवार को पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में हिस्सा लेने बेरमो आए थे। लौटने के क्रम में बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उरांव ने कहा कि जब राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी तो केंद्र सरकार ने इसकी सुरक्षा की जबादेही राज्य सरकार पर सौंप दी। मंत्री ने कहा कि पूरे झारखंड में कपड़ा दुकानें खोलने की घोषण जल्द की जाएगी। कपड़े की खरीदारी करने आए हर व्यक्ति कपड़े को छूता है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना अधिक होती है। इसलिए केंद्र व राज्य सरकार इस पर सावधानी बरत रहे। एक सवाल के जवाब में उरांव ने कहा कि राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने का प्रयास चल रहा है। शराब की दर में 25 फीसदी की बढ़ोतरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी कीमत में बढ़ोतरी का मकसद राजस्व में इजाफा करना नहीं, बल्कि लोगों की आदतों में सुधार लाना है, ताकि इसका सेवन कम करें। कहा कि किसी चीज की खपत रोकनी है तो सरकार उस पर टैक्स बढ़ा देती है, यह सिस्टम पूरी दूनिया में लागू होता है। इस मौके पर कांग्रेस नेता निजाम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे। 
   
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें