Hindi Newsझारखंड न्यूज़CBSE 10th result 2020: Bokaro district second topper Anoop Nayak wants to become an engineer
CBSE 10th result 2020 : इंजीनियर बनना चाहता बोकारो जिला सेकंड टॉपर अनूप नायक
सीबीएसई की ओर से दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित हुए। जिसमें सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल के अनूप लाल नायक जिले में 98.6% अंक लाकर सेकेंड टॉपर बने। इस बाबत उन्होंने कहा वे आगे चलकर...
rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Thu, 16 July 2020 05:33 PM
Share
सीबीएसई की ओर से दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित हुए। जिसमें सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल के अनूप लाल नायक जिले में 98.6% अंक लाकर सेकेंड टॉपर बने। इस बाबत उन्होंने कहा वे आगे चलकर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह अभी से ही आईआईटी में दाखिला के लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक व माता-पिता को दिया है। अनूप के पिता गोपाल प्रसाद रेलवे कर्मचारी हैं, जबकि माता सीमा कुमारी गृहणी हैं। कहा कि परीक्षा में सफलता के लिए शॉर्टकॉट बेहतर तरीका नहीं होता। इसके लिए सभी विषयों की रेग्यूलर पढ़ाई करनी चाहिए। कहा हर दिन करीब 4-5 घंटे पढ़ाई करने के बाद सफलता मिली है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।