Hindi Newsझारखंड न्यूज़Case against Khortha Pictur abhi baki hai in Jharkhand

खोरठा फिल्म 'पिक्चर अभी बाकी है' में राम-सीता-हनुमान पर की फूहड़ता, केस दर्ज

कोर्ट ने फिल्म के निर्माता आनंद कुमार लाल, निर्देशक प्रकाश अलबेला व लेखक कुमार सनोज समेत फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों चौरंगी नॉर्थ, कोलकाता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 14 March 2023 06:03 AM
share Share

ईशा आलिया मर्डर मामले में कोलकाता जेल में बंद प्रकाश अलबेला और उनकी टीम के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में खोरठा फिल्म ‘पिक्चर अभी बाकी है’ के आपत्तिजनक दृश्यों पर रोक लगाने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने फिल्म के निर्माता आनंद कुमार लाल, निर्देशक प्रकाश अलबेला व लेखक कुमार सनोज समेत फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों चौरंगी नॉर्थ, कोलकाता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

वहीं, मामले में झारखंड सरकार की ओर से मुख्य सचिव और प्रधान सचिव, तकनीकी व सूचना विभाग द्वारा राज्य के अधिवक्ता ने नोटिस के जवाब के लिए समय मांगा है।

17 अप्रैल को मामले में होगी सुनवाई
अधिवक्ता अवनीश रंजन मिश्र की ओर से दायर याचिका पर अब 17 अप्रैल को सुनवाई होगी। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं विशेष कर भगवान राम, देवी सीता व हनुमान जी को फूहड़ तरीके से प्रदर्शित कर आपत्तिजनक दृश्य व संवाद डाले गए थे। प्रार्थी ने उस वक्त संबंधित लोगों से ऐसे दृश्य व संवाद हटाने को कहा था। इसके बावजूद फिल्म प्रदर्शित कर दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें