Hindi Newsझारखंड न्यूज़By the time the corona investigation report came in Dumka both the patients were cured

दुमका में जबतक कोरोना जांच रिपोर्ट आती तबतक दोनों मरीज हो गए ठीक

कोरोना की जांच में इतना वक्त लग रहा है कि जब तक टेस्ट रिपोर्ट आती है, तब तक मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो जाता है। मंगलवार को दुमका के रामगढ़ के जिन दो मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वह बुधवार...

rupesh दुमका। वरीय संवाददाता, Thu, 4 June 2020 02:18 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना की जांच में इतना वक्त लग रहा है कि जब तक टेस्ट रिपोर्ट आती है, तब तक मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हो जाता है। मंगलवार को दुमका के रामगढ़ के जिन दो मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वह बुधवार को ट्रू नेट की जांच में निगेटिव निकले हैं। 

19 मई को दोनों मरीजों का सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया था। कोरोना जांच रिपोर्ट आने में 14 दिन लग गए। इस बीच क्वारंटाइन सेंटर में उसके क्वारंटाइन की अवधि पूरी हो चुकी थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मंगलवार को देर रात दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुराना सदर अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। बुधवार को दोनों कोरोना मरीजों की डीएमसीएच में ट्रू नेट मशीन से कोरोना जांच की गई जो निगेटिव रिपोर्ट मिली। ट्रू नेट से निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद दुमका जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। 

डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि दो दिन बाद दोनों की एक बार फिर से ट्रू नेट मशीन से जांच कराई जाएगी। दोबारा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच की जा रही है।  

16 मई को ठाणे से दोनों प्रवासी आए थे, 30 तक क्वारंटाइन सेंटर में थे : रामगढ़ प्रखंड के दो प्रवासी मजदूर ठाणे (मुम्बई) से 16 मई को रामगढ़ आए थे। दोनों को 16 मई को ही रामगढ़ के कस्तूरबा गांधी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। 19 मई को दोनों युवकों सहित 15 प्रवासियों का सैंपल कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया। 30 मई को क्वारंटाइन की अवधि पूरी हो जाने पर सभी को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया था। दो जून को जब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई तो दोनों को पुराना सदर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर लाया गया। दोबारा से तीन जून को ट्रू नेट के माध्यम से दोनों संक्रमित मरीजों के सैंपल की जांच की गयी, जिसमे दोनों मरीजों का जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली। 

दोनों मरीजों के नौ परिजन क्वारंटाइन सेंटर लाए गए : दोनों संक्रमित मरीज 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने के बाद होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। दोनों मरीजों के परिवार के सदस्यों को रामगढ़ में क्वारंटाइन सेंटर लाया गया है। मरीज के नौ परिजनों के साथ ही कुल 18 लोगों को हाई रिस्क जोन में रखे जाने की बात सामने आई है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर के रसोइया, केयर टेकर के साथ ही पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के भी जांच हो सकती है। 

 रांची में संक्रमित पाई गई दुमका की एक महिला : इधर, रांची में दुमका की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। उस महिला के सम्बन्ध में दुमका जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया कि वह महिला इलाज के लिए 18 मई को रांची गई थी। इलाज के दौरान उन्हें मेडिका हॉस्पिटल से रिम्स भेजा गया। स्वास्थ्य की जांच की गयी। इस दौरान दो जून को उक्त महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी। कोरोना संक्रमित महिला रांची अपने पुत्र के पास गई थी। प्रशासन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रांची में संक्रमित पाई गई उस महिला के परिवार का एक भी सदस्य दुमका में नहीं है। महिला का इलाज रिम्स चल रहा है।

897 सैंपल की जांच रिपोर्ट अब तक लंबित : दुमका से भेजी गई 897 सैंपल की जांच रिपोर्ट अब तक लंबित है। सिविल सर्जन डॉ.एके झा ने बताया कि अब तक 2108 सैंपल में 1211 की ही जांच रिपोर्ट मिली है। 897 की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें