Hindi Newsझारखंड न्यूज़Bokaro: Engineering student of BIT Sindri shed in the sharp current of Damodar river

बोकारो : दामोदर नदी की तेज धार में बहा बीआईटी सिंदरी का इंजीनियरिंग छात्र

बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के झामुमो नेता अमित सोरेन का पुत्र संदीप सोरेन गुरुवार सुबह मित्र के साथ नहाने के दौरान दामोदर नदी में पानी की तेज धार में बह गया। संदीप की खोज के लिए दिनभर स्थानीय...

rupesh तुपकाडीह (बोकारो) प्रतिनिधि, Fri, 21 Aug 2020 12:37 AM
share Share

बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के झामुमो नेता अमित सोरेन का पुत्र संदीप सोरेन गुरुवार सुबह मित्र के साथ नहाने के दौरान दामोदर नदी में पानी की तेज धार में बह गया। संदीप की खोज के लिए दिनभर स्थानीय लोग परेशान रहे। कभी नदी में जाल फेंका गया तो कभी गोताखोरों ने खोजा, लेकिन, देर शाम तक संदीप का पता नहीं चल पाया था। 

परिजनों ने बताया कि संदीप बीआईटी सिंदरी से इंजीनियरिंग का छात्र है। संदीप अपनी मां मालती देवी के साथ जैनामोड़ बलुआडीह गांव से अपने मामा के घर चास प्रखंड के मानगो पहाड़पुर कुछ ही दिन पहले आया था। ममेरे भाई धीरेंद्र और बिट्टी के साथ संदीप दामोदर नदी भंडारी मेला स्थल के समीप गुरुवार की सुबह नहाने गया था। धीरेंद्र और संदीप नहाने के लिए नदी में उतरे। जबकि बिट्टी नहाने की जगह नदी किनारे बैठ कर दोनों को देखने लगा।  संदीप और धीरेंद्र नदी में तैरने लगे।  तैराकी में माहिर धीरेंद्र तैर कर नदी के दूसरे किनारे में चला गया। जबकि संदीप नदी के बीच तक पहुंचने के बाद डूबने लगा। बिट्टी और धीरेंद्र के शोर मचाने के बाद नदी किनारे मवेशी चरा रहे चरवाहे भी पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक संदीप पानी मे डूब चुका था। देर रात तक उसका पता नहीं चल पाया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें