रांची में लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात एएसआई भी निकला कोरोना पॉजिटिव
रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात रह चुके एक एएसआई भी कोरोना का संक्रमित पाया गया है। हालांकि, एएसआई की समझदारी के कारण लालू प्रसाद को इससे कोई खतरा नहीं...
रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात रह चुके एक एएसआई भी कोरोना का संक्रमित पाया गया है। हालांकि, एएसआई की समझदारी के कारण लालू प्रसाद को इससे कोई खतरा नहीं है।
दरअसल सुखदेव नगर थाना का यह पुलिस कर्मी पहले लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात था। पिछले दिनों वह छुट्टी में अपने घर बिहार गया था। छुट्टी से लौटने के बाद लालू प्रसाद की सुरक्षा में पुन: तैनाती से पहले उसने जांच कराना मुनासिब समझा, और जांच के लिए अपना सैंपल भी दे दिया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार केा पॉजिटिव आई है।
रांची में पुलिसकर्मियों पर कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। लगातार तीसरे दिन रांची में पुलिस वाले संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को जहां पांच पुलिस वाले पॉजिटिव मिले थे। रविवार को भी एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाया गया था। वहीं सोमवार केा चार पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें एक जहां पूर्व में लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात सुखदेवनगर का पुलिसकर्मी है। वहीं दो हिंदपीढ़ी थाना व एक क्यूआरटी का पुलिस कर्मी है।