कोरोना को हराने के लिए कलाकार दे रहे हैं सुरीला संदेश
कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुकता के लिए के लिए कलाकारों ने एक अनूठा रास्ता निकाला है। ऑनलाइन सुर संगम कार्यक्रम के माध्य्म से कलाकार लोगों को कोरोना से बचने के लिए अपनी कला के माध्यम से अपील कर रहे...
कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुकता के लिए के लिए कलाकारों ने एक अनूठा रास्ता निकाला है। ऑनलाइन सुर संगम कार्यक्रम के माध्य्म से कलाकार लोगों को कोरोना से बचने के लिए अपनी कला के माध्यम से अपील कर रहे हैं। यह कार्यक्रम काफी सफल भी हो रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए किये गए लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में कैद हैं। उन्हें घर पर रहने के लिए प्रेरित करने और कोरोना के संक्रमण से किस तरह बचाव किया जा सकता है, इस पर कलाकार उन्हें गीत संगीत के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसमें भोजपुरी गायिका देवी, विनय आनंद, पवन सिंह, भवानी पांडेय, मैथिली ठाकुर, मुकुंद नायक (पद्मश्री), विपुल नायक, मृणालिनी अखौरी समेत कई नागपुरी और स्थानीय कलाकारों, रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, रांची विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो खांची 90.4 एफएम के निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर समेत 101 कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से कोरोना के विरुद्ध जंग जीतने का संदेश दिया। राष्ट्रीय कला मंच के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने बताया यह कार्यक्रम 3 मई तक चलेगा।