पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 अक्तूबर तक
कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब 15 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। कल्याण मंत्री ने छात्रवृत्ति के आवेदन की समय सीमा एक महीने बढ़ा दी है। उन्होंने विभाग के इस प्रस्ताव पर बुधवार को...
कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अब 15 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। कल्याण मंत्री ने छात्रवृत्ति के आवेदन की समय सीमा एक महीने बढ़ा दी है। उन्होंने विभाग के इस प्रस्ताव पर बुधवार को सहमति दे दी। यह जानकारी कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सीके सिंह ने आदिवासी कल्याण आयुक्त गौरी शंकर मिंज को पत्र के माध्यम से उपलब्ध करा दी है। आवेदन की समय सीमा 15 सितंबर को खत्म हो रही थी।
कल्याण विभाग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रों को प्रतिवर्ष अधिकतम 50 हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदान करता है। छात्रवृत्ति की राशि छात्रों को सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है। राज्य भर से हजारों छात्र छात्रवृत्ति के लिए जाति, आय प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कत के कारण विभाग से आवेदन के लिए निर्धारित समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस बीच कई छुट्टियां पड़ने के कारण भी छात्रों को जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने में कठिनाई हो रही है। कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2018-19 के दौरान करीब 400 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जानी है।
स्वीकार आवेदन के लिए छात्रवृत्ति भुगतान: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2016-17 और 2017-18 में ई-कल्याण पोर्टल पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदन जिनकी स्वीकृति डीए स्तर पर दी जा चुकी है। लेकिन बैंक खाता आधार लिंक नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया जा सका है। ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां
15 अक्तूबर : छात्रों की ओर से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
25 अक्तूबर : संस्थान स्तर पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि
31 अक्तूबर : जिला स्तर पर छात्रवृत्ति स्वीकृति की बैठक
05 नवंबर : छात्रवृत्ति भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी