रोजगार की तलाश में बिहार से बोकारो आए नाबालिग की सड़क हादसे में मौत
बोकारो रामगढ़ हाइवे पर बालीडीह थाना के सामने सड़क हादसे में 15 वर्षीय चंदन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बिहार भोजपुर के लहराबाद निवासी झुमन चौधरी का पुत्र था, जो बालीडीह की शिवपुरी कॉलोनी में...
बोकारो रामगढ़ हाइवे पर बालीडीह थाना के सामने सड़क हादसे में 15 वर्षीय चंदन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बिहार भोजपुर के लहराबाद निवासी झुमन चौधरी का पुत्र था, जो बालीडीह की शिवपुरी कॉलोनी में चचेरे भाई पवन चौधरी के साथ रहकर रोजगार की तलाश में लगा था। शनिवार को बालीडीह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना शुक्रवार देर रात की है। चंदन साइकिल से शिवपुरी कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था। इस क्रम में हाईवे क्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे अंधेरे में पड़े रहने की वजह से काफी देर तक उस पर किसी की नजर नहीं गई। जब बालीडीह थाने की गश्ती पार्टी मौके से गुजरी तो पीसीआर की हेडलाइट की रोशनी से उस पर नजर पड़ी। जब पुलिस वालों ने उसे सड़क से उठाया तो उसकी सांसे रुक गई थी। शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले उस के परिजनों के अनुसार चंदन अपने परिवार का इकलौता सहारा था। बोकारो में रहकर छोटा-मोटा काम कर रहा था और किसी अस्थाई रोजगार की तलाश में लगा था। थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत परिजन को सुविधा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।