Hindi Newsझारखंड न्यूज़A minor who came to Bokaro from Bihar in search of employment died in a road accident

रोजगार की तलाश में बिहार से बोकारो आए नाबालिग की सड़क हादसे में मौत

बोकारो रामगढ़ हाइवे पर बालीडीह थाना के सामने सड़क हादसे में 15 वर्षीय चंदन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बिहार भोजपुर के लहराबाद निवासी झुमन चौधरी का पुत्र था, जो बालीडीह की शिवपुरी कॉलोनी में...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Sat, 29 Aug 2020 11:44 PM
share Share

बोकारो रामगढ़ हाइवे पर बालीडीह थाना के सामने सड़क हादसे में 15 वर्षीय चंदन चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बिहार भोजपुर के लहराबाद निवासी झुमन चौधरी का पुत्र था, जो बालीडीह की शिवपुरी कॉलोनी में चचेरे भाई पवन चौधरी के साथ रहकर रोजगार की तलाश में लगा था। शनिवार को बालीडीह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

घटना शुक्रवार देर रात की है। चंदन साइकिल से शिवपुरी कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था। इस क्रम में हाईवे क्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे अंधेरे में पड़े रहने की वजह से काफी देर तक उस पर किसी की नजर नहीं गई। जब बालीडीह थाने की गश्ती पार्टी मौके से गुजरी तो पीसीआर की हेडलाइट की रोशनी से उस पर नजर पड़ी। जब पुलिस वालों ने उसे सड़क से उठाया तो उसकी सांसे रुक गई थी। शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले उस के परिजनों के अनुसार चंदन अपने परिवार का इकलौता सहारा था। बोकारो में रहकर छोटा-मोटा काम कर रहा था और किसी अस्थाई रोजगार की तलाश में लगा था। थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत परिजन को सुविधा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें