Hindi Newsझारखंड न्यूज़820 new cases of corona virus reported in jharkhand total number crossed 27 thousand marks and 291 death

झारखंड में कोरोना के 820 नए केस, कुल संख्या 27 हजार के पार, अभी तक 291 की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हजार के पार चली गई। वहीं कोरोना महामारी की चपेट में आकर झारखंड में करीब 300 लोगों की मौत...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, रांचीFri, 21 Aug 2020 02:43 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हजार के पार चली गई। वहीं कोरोना महामारी की चपेट में आकर झारखंड में करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 820 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हजार 341 हो गई है। इसमें से 17 हजार 445 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं झारखंड में कोरोना के अभी 95050 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

— ANI (@ANI) August 21, 2020

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में झारखंड में 13 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। इस तरह अभी तक 291 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 13 मौतों में से सबसे अधिक 7 पूर्वी सिंहभूम में हुई है।

झारखंड में अभी तक कुल 5 लाख 3 हजार 634 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है। गुरुवार को राज्य में कोरोना के 13 हजार 43 नमूने जांचे गए। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब हम बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें