Hindi Newsझारखंड न्यूज़63 year old man died from heart attack after heard corona lockdown is going to increase

झारखंड : लॉकडाउन बढ़ने की आशंका में हार्ट अटैक से वृद्धा की मौत

लॉकडाउन बढ़ने की आशंका से परसूडीह के मकदमपुर में शनिवार रात एक 63 वर्षीय व्यक्ति मो. कलीम की हार्ट अटैक से घर में मौत हो गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत परसूडीह पुलिस को दी।  पुलिस ने यह...

Shivendra Singh संवाददाता, जमशेदपुर।Mon, 13 April 2020 10:17 AM
share Share

लॉकडाउन बढ़ने की आशंका से परसूडीह के मकदमपुर में शनिवार रात एक 63 वर्षीय व्यक्ति मो. कलीम की हार्ट अटैक से घर में मौत हो गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत परसूडीह पुलिस को दी। 

पुलिस ने यह जानकारी एमजीएम अस्पताल में बने कोरोना केंद्र की टीम को दी। इसके बाद जांच टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को शीतगृह में रख दिया गया है। लेकिन, उसका ब्लड सैंपल लेकर कोरोना की जांच कराई जा रही है। मृतक स्टेशन क्षेत्र में फल बेचता था। लेकिन, लॉकडाउन के बाद से वह उस जगह में ठेला नहीं लगा रहा था।

मृतक के दामाद मो. नसीम ने बताया कि उनके ससुर की मौत हार्ट अटैक से हुई, क्योंकि शाम को उन्हें किसी ने आकर कहा कि लॉकडाउन बढ़ने वाला है। उसके बाद ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। पड़ोस से किसी ने सूचना पुलिस को दे दी कि उनके ससुर की मौत संदिग्ध रूप से हुई है। उसके बाद ही पुलिस हरकत में आई और शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।

नसीम ने बताया कि मृतक की पांच बेटियां और एक बेटा है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वे हल्दीपोखर में रहते हैं। मौत की सूचना के बाद भी परसूडीह पहुंचे, जहां से एमजीएम होकर शीतगृह शव खने के लिए आए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें