Hindi Newsझारखंड न्यूज़3 Member of a family die due to Coronavirus in Jharkhand Jamshedpur

कोरोना से 4 दिनों में निकली एक परिवार से 3 लाशें, एक की स्थिति गंभीर

कोविड के कारण झारखंड के जमशेदपुर के बाराद्वारी से चार दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। एमजीएम अस्पताल की रिटायर हेड नर्स गुरुवार देर रात निधन हो गया था। वह 70 वर्ष की थीं। इससे...

Shankar Pandit हिन्दुस्तान टीम, जमशेदपुरSat, 17 April 2021 08:08 AM
share Share

कोविड के कारण झारखंड के जमशेदपुर के बाराद्वारी से चार दिनों में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। एमजीएम अस्पताल की रिटायर हेड नर्स गुरुवार देर रात निधन हो गया था। वह 70 वर्ष की थीं। इससे कोहराम मचा हुआ है। मरने वालों में रिटायर नर्स, उसकी बेटी और उसका भाई शामिल हैं। नर्स की बड़ी बेटी की भी हालत गंभीर है। उसका भी एमजीएम में इलाज चल रहा है। 

सबसे पहले रिटायर नर्स की बेटी व एमजीएम अस्पताल की नर्स को पिछले दिनों में सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां दो चार घंटे में भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव घर पहुंचा और अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के बाद दूसरे दिन उसके भाई की तबीयत बिगड़ी और उसे भी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद रिटायर नर्स तीन दिनों बाद अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझती रही और गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। 

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि रिटायर नर्स की बेटी पॉजिटिव थी, अस्पताल की कर्मी होने के नाते उसकी मौत के बाद शव घर ले जाने दिया गया। परिवार के अन्य सदस्यों की स्थिति बिगड़ने के बाद जांच हुई तो पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। इसके बाद अन्य शवों को घर ले जाने से रोका गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें