झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 9 हजार151 हो गई है। इसी अवधि में महामारी से एक और व्यक्ति की मौत के...
Yogesh Yadav रांची भाषा, Tue, 1 Dec 2020 06:57 PM
Share
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 9 हजार151 हो गई है। इसी अवधि में महामारी से एक और व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 से मौत के कुल मामलों की संख्या 964 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 964 तक पहुंच गई है।
रिपोर्ट में कहा गया कि इसी अवधि में राज्य में संक्रमण के 167 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,09,151 हो गई है। राज्य में अब तक 1,06,171 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं और 2016 अन्य का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।