Hindi Newsझारखंड न्यूज़167 new cases of corona virus infection in Jharkhand one more person killed

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 9 हजार151 हो गई है। इसी अवधि में महामारी से एक और व्यक्ति की मौत के...

Yogesh Yadav रांची भाषा, Tue, 1 Dec 2020 06:57 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 9 हजार151 हो गई है। इसी अवधि में महामारी से एक और व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 से मौत के कुल मामलों की संख्या 964 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 964 तक पहुंच गई है। 

रिपोर्ट में कहा गया कि इसी अवधि में राज्य में संक्रमण के 167 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 1,09,151 हो गई है। राज्य में अब तक 1,06,171 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं और 2016 अन्य का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें