मुहल्ले को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं ने की पहल
सिमडेगा के सलडेगा टोंगरी टोली के युवा नशा मुक्त मोहल्ला बनाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। नागपुरी कलाकार सत्या महतो की पहल पर, उन्होंने शराब और नशा करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। बैठक में सामाजिक दंड...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के सलडेगा टोंगरी टोली को नशा मुक्त बनाने के लिए मोहल्ले के युवा सामने आए हैं। नागपुरी कलाकार सत्या महतो के पहल पर युवाओं ने बैठक कर मोहल्ले में इधर-उधर बैठकर शराब एवं नशा पान करने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है। बताया गया कि सरना मंदिर रोड, शिशु विद्या मंदिर के बगल मैदान, शमशान घाट, डैम, सरकारी मैरेज हॉल, चैली टोंगरी के पास नशा पान किया जाता है। बैठक में नशा पान करने वाले लोगों को पड़कर सामाजिक दंड देने की बात कही गई। बैठक में मनीष महतो, अभिषेक सिंह, प्रकाश, विश्वनाथ, हेमंत, बबलू, रूपेश, सज्जू, रामबिलास आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।