Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाWedding Season Begins Post Dev Uthan Ekadashi Amid Rising Costs

बढ़ी महंगाई से परेशान है शादी करने वाले परिवार

सिमडेगा में देव उठान एकादशी के बाद शादियों का दौर शुरू होने वाला है। इस बार शादी का लग्न कम है, इसलिए एक ही तिथि में कई शादियों की संभावना है। महंगाई के कारण बैंड, टेंट, कैटरिंग और गहनों के दाम बढ़ गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 24 Nov 2024 08:36 PM
share Share

सिमडेगा, प्रतिनिधि। देव उठान एकादशी के बाद अब शादियों का दौर शुरु हो जाएगा। पुरोहितों के अनुसार इस बार शादी का लग्न थोड़ा कम है। इसलिए एक ही तिथि में कई शादियां होने का अनुमान है। इधर शादी में महंगाई की मार भी देखी जा रही है। बैंड बाजा, टेंट, कैटरिंग, गहने, कपड़े जैसे सभी चीज महगें हो गए है। बताया गया कि बैंड बाजा वाले पिछले वर्ष की तुलना में दो से तीन हजार रुपए का रेट बढ़ा दिए है। इसके अलावे कैटरिंग और टेंट वाले का भी भाड़ा बढ़ा है। गहनों के दाम तो आसमान छू रहे है। जिले में मैरिज हॉल के भाड़े में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। शादी की तैयारी कर रहे एल प्रसाद ने बताया कि शादी में जरुरत पड़ने वाली लगभग हर चीज के दाम बढ़े है। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ी है लेकिन शादी में किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें