Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsWater Crisis in Simhatu Panchayat Amidst Scorching Heat Residents Struggle for Basic Needs

बानो के सिमहातू में आधे से अधिक चापाकल है खराब

गर्मी के चलते सिम्हातू पंचायत में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। अधिकांश चापाकल खराब हैं और जल मीनार से भी पानी नहीं मिल रहा है। ग्राम पंचायत के मुखिया ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 7 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
बानो के सिमहातू में आधे से अधिक चापाकल है खराब

बानो, प्रतिनिधि। मई माह में प्रचंड गर्मी के कारण लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पा रही है। प्रखंड के सिम्हातू पंचायत में सभी टोला मोहल्ले में पेयजल की काफी समस्या है। आधे से अधिक चापाकल खराब पड़े है। जल मीनार से पानी नहीं निकल रहा है। कई मोहल्ले तो ऐसे हैं जहां पानी के लिए नलकूप ही नहीं है। ग्राम पंचायत के मुखिया डीसी को भी ज्ञापन सौपा है। लेकिन अबतक इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ है। जिससे गर्मी में ग्रामीणों को पानी की काफी परेशानी हो रही है।

प्रखंड में कुल 16 पंचायत हैं जिसकी आबादी लगभग 80462 है। पेयजल के लिए प्रखंड के 16 पंचायतों में 2015 चपाकल लगाए गए है। जिसमें से 354 चापाकल खराब पड़े है। लगातार शिकायत के बावजूद भी पेयजल विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष भी व्याप्त है। परिणाम स्वरुप ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में दाढ़ी चुआ का पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं। इधर मवेशियों की प्यास बूझाने के लिए भी पानी का आभाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें