Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाVoting Enthusiasm High as Simdega and Kolebira Prepare for Assembly Elections on November 13

सिमडेगा व कोलेबिरा विस में 4,53,372 मतदाता कल डालेंगे वोट

सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा चुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। कुल 4,53,372 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सिमडेगा से 243548 और कोलेबिरा से 209824 वोटर वोट डालेंगे। सिमडेगा में 304 और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 11 Nov 2024 08:20 PM
share Share

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा चुनाव में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव को लेकर वोटरों में भी उत्‍साह है। इस बार विधानसभा चुनाव में दोनों सीट के लिए कुल 4,53,372 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विधानसभा के अनुसार मतदाताओं की अगर बात करें तो सिमडेगा से कुल 243548 मतदाता वोट डालेंगे। जबकि कोलेबिरा से 209824 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन वोटरों में सिमडेगा विस से पुरुष मतदाताओं की संख्‍या 119108 है। जबकि महिला मतदाताओं की कुल संख्‍या 124439 है। इसी तरह कोलेबिरा विस में पुरुष मतदाताओं की संख्‍या 103479 है। वहीं कुल 106345 महिला मतदाता हैं। सिमडेगा विस से 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्‍या 11524, 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्‍या 61047, 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्‍या 1512, और दिव्यांग मतदाताओं की संख्‍या 3173 है। वहीं कोलेबिरा विस में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 10186, 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाता 52671, 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाता 1162 और दिव्यांग मतदाता 2645 हैं। सिमडेगा में कुल 304 तो कोलेबिरा विस में कुल 270 बूथ बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें