ईवीएम के लिए 14-14 तो पोस्टल बैलेट के लिए लगाए गए हैं 7-7 टेबल
सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 23 नवंबर को सिमडेगा कॉलेज में होगी। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना के लिए 14-14 टेबल ईवीएम और 7-7 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए गए...
सिमडेगा, प्रतिनिधि। सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को सिमडेगा कॉलेज में बने मतगणना स्थल में होगी। मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट की मतगणना के लिए 14-14 टेबल ईवीएम के लिए और 7-7 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए गए हैं। जिससे मतगणना प्रक्रिया तेज़ी से और प्रभावी तरीके से सम्पन्न हो सके। उन्होंने बताया कि सिमडेगा विधानसभा सीट के लिए 22 राउंड और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए 20 राउंड में मतगणना होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और हर तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बल और चुनाव विभाग के अधिकारियों की कड़ी निगरानी में यह प्रक्रिया चलेगी। इसके अलावा, मतगणना केंद्रों पर व्यापक निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।