Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsVote Counting Scheduled for Simdega and Kolebira Assembly Seats on November 23

सिमडेगा के लिए 22 तो कोलेबिरा के लिए 20 राउंड में होगी मतगणना

सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को सिमडेगा कॉलेज में होगी। प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सिमडेगा के लिए 22 राउंड और कोलेबिरा के लिए 20 राउंड में मतगणना होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 18 Nov 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

सिमडेगा, प्रतिनिधि। 70 सिमडेगा और 71 कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को सिमडेगा कॉलेज में बने मतगणना स्थल में होगी। मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। निर्वाचन पदाधिकारी सह सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट की मतगणना के लिए 14-14 टेबल ईवीएम के लिए और 7-7 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाए गए हैं। जिससे मतगणना प्रक्रिया तेज़ी से और प्रभावी तरीके से सम्पन्न हो सके। डीसी सिमडेगा ने बताया कि सिमडेगा विधानसभा सीट के लिए 22 राउंड और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए 20 राउंड में मतगणना होगा। डीसी ने बताया कि मतगणना 23 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। मतगणना की यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और हर तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी की गई है। स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बल और चुनाव विभाग के अधिकारियों की कड़ी निगरानी में यह प्रक्रिया चलेगी। इसके अलावा, मतगणना केंद्रों पर व्यापक निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली या गड़बड़ी न हो सके। सभी चुनाव कर्मचारियों और पोलिंग एजेंट्स को भी मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता बरतने की दिशा में प्रशिक्षित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें