Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाVillager beaten to death in a mutual dispute

आपसी विवाद में ग्रामीण की लाठी से पीटकर हत्या

ओड़गा ओपी क्षेत्र के रामजड़ी में आपसी विवाद में सुदर्शन कंडुलना नामक एक ग्रामीण की लाठी से पीटकर हत्‍या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी अलोक कंडुलना को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 25 Jan 2021 03:01 AM
share Share

जलडेगा प्रतिनिधि

ओड़गा ओपी क्षेत्र के रामजड़ी में आपसी विवाद में सुदर्शन कंडुलना नामक एक ग्रामीण की लाठी से पीटकर हत्‍या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी अलोक कंडुलना को गिरफ्तार कर कोरोना जांच कराते हुए जेल भेज दिया है। ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि चार दिन पूर्व सुदर्शन कंडुलना घर से लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद ओपी में आकर गुमशुदी का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुदर्शन की खोजबीन शुरु की। जांच के क्रम में पुलिस को अलोक कंडुलना पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने अलोक को कस्‍टडी में लेते हुए कड़ाई से पुछताछ की। पुछताछ करने पर अलोक ने बताया कि वे आपसी विवाद में आकर सुदर्शन को लाठी से पीटकर हत्‍या कर दी। साथ ही कंबल और पत्‍थर से बांधकर गांव स्थित एक तालाब में उनके शव को छिपा दिया है। जिसके बाद पुलिस सुदर्शन के शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि सुदर्शन का अलोक के साथ कुछ दिन पूर्व आपसी विवाद को लेकर कहा सुनी हुई थी। जिसको लेकर अलोक उसे नराज था।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें