Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsUrdu Development Committee Reorganized in Simdega

मौलाना मिन्हाजुद्दीन रहमानी बनें अंजुमन तरक्की- ए- उर्दू के सदर

सिमडेगा में अंजुमन तरक्की-ए-उर्दू की बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया। मो ग्यास की अध्यक्षता में पदधारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। मौलाना मिन्हाजुद्दीन रहमानी को सदर और अन्य सदस्यों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 7 Feb 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
मौलाना मिन्हाजुद्दीन रहमानी बनें अंजुमन तरक्की- ए- उर्दू के सदर

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अंजुमन तरक्की- ए- उर्दू जिला इकाई की बैठक सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के दफ्तर में हुई। मो ग्यास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति का पुनर्गठन करते हुए पदधारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें मौलाना मिन्हाजुद्दीन रहमानी को सदर, मो इफ्तेखार, हाफिज एहतेशाम और हाफिज हुसैन को नायब सदर, दानिश अब्दुल्लाह को सचिव, डॉ इम्तियाज को संयुक्त सचिव, इबरार आलम व मो परवेज को सहायक सचिव, तनवीर खान को कोषाध्यक्ष और शहजादा प्रिंस को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा दस सदस्यीय कार्यकारणी समिति का गठन किया गया। बैठक में उर्दू के तरक्की पर जोर शोर से काम करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि समिति का विस्तार प्रखंडों में किया जाएगा, ताकि उर्दू भाषा को संरक्षित करने की दिशा में कार्य किया जा सके। बैठक में समी आलम, डॉ एमएम आलम, लुकमान हैदर, इफ्तेखार लल्लू, अली ईमाम, महमूद आलम, नैयर अफरोज, अज़ीमुल्ला अंसारी, माज आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें