Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsUNDP Inspects Skill Development Centers in Kolebira for Chief Minister s Sarthi Scheme

कौशल विकास संस्थानों का किया निरीक्षण

यूएनडीपी के जिला प्रोजेक्ट अस्सिटेंट श्रेय लकड़ा ने मंगलवार को कोलेबिरा प्रखंड में कौशल विकास संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 26 Nov 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। यूएनडीपी के जिला प्रोजेक्ट अस्सिटेंट श्रेय लकड़ा ने मंगलवार को प्रखंड में संचालित कौशल विकास संस्थानों का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री सारथी योजना के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सेंटर हेड प्रभु कश्यप, एमआईएस रहनुमा प्रवीण, डीडीओ ट्रेनर सबना प्रवीण, विश्वजीत सोनी, एसईटी ट्रेनर पिंकी कुमारी, रानी उरांव, मोबिलिजर योगेश कुमार गुप्ता, सुल्ताना प्रवीण उपस्थित थे। श्रेय लकड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कोलेबिरा प्रखंड में कौशल विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कार्यक्रम अच्छे ढंग से चल रहा है और युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री आर्थिक योजना के तहत युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें