Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTruck Fire on NH 143 Near Joram Goes Viral on Social Media

एक सप्‍ताह में चलते वाहन में आगलगी की घटी है दूसरी घटना

सिमडेगा के एनएच 143 पर ठेठईटांगर के जोराम के पास चावल लदे ट्रक में आग लगने की घटना की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। यह घटना पिछले एक सप्‍ताह में एनएच 143 पर आग लगने की दूसरी घटना है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 23 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
एक सप्‍ताह में चलते वाहन में आगलगी की घटी है दूसरी घटना

सिमडेगा, प्रतिनिधि। एनएचम 143 स्थित ठेठईटांगर के जोराम के पास चावल लदे ट्रक के जलने की वीडियो और फोटो शनिवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होती रही। इधर जिले में पिछले एक सप्‍ताह में एनएच 143 में चलती वाहन में आग लगी की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व 16 फरवरी को भी एनएच 143 स्थित सरईपानी के पास जमशेदपुर से महाराष्ट्र के औरंगाबाद सीट लेकर जा रही एक ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग गई थी। आग लगने से पुरा ट्रेलर धूं धूं कर जल गया था। बाद में दमकल के द्वारा ट्रेलर पर लगी आग को बुझाया गया था। वहीं पिछले कुछ वर्ष पूर्व भी शहरी क्षेत्र के अल्बर्ट एक्‍का मैदान के पास एक बिड़ी पत्‍ता लदे ट्रक में आग लग गई थी। इस घटना में ट्रक बुरी तरह जल गया था। इस घटना में भी लाखों का नुसान हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें