ट्रक की चपेट में आकर ग्रामीण घायल
गुरुवार को कोलेबिरा गांव में इलियास केरकेटटा ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। वह साप्ताहिक बाजार जा रहे थे, जब वह गिर गए और एक ट्रक की चपेट में आ गए। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 10 Jan 2025 02:01 AM
कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के किनबिरा गांव निवासी इलियास केरकेटटा ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। घटना गुरुवार की है। बताया गया कि इलियास केरकेटटा कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार जा रहा था। इसी क्रम में वह अनियंत्रित होकर गिर गया। इसी बीच कोलेबिरा से राउरकेला की ओर जा रही ट्रक की चपेट में वह आ गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।