Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTragic Death of Kalewar Manjhi in Nashik Accident Family Seeks Help

काम करने गुजरात गए मजदूर की हादसे में मौत

सिमडेगा के कालेश्वर मांझी की नासिक में काम करते समय एक दुर्घटना में मौत हो गई। वह एक भवन के उपर सरिया बांधने का काम कर रहा था जब बिजली के तार के चपेट में आ गया। परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 26 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
काम करने गुजरात गए मजदूर की हादसे में मौत

सिमडेगा, प्रतिनिधि। काम करने गुजरात के नासिक गए कोनमेरला पंचायत के टि‍नगिना डोंगीझरिया निवासी कालेश्‍वर मांझी की दुर्घटना में मौत हो गई। कालेश्‍वर नाशीक में दो मंजिला भवन के उपर सरिया बांधने का काम कर रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग के उपर गुजरे बिजली तार के चपेट में वह आ गया। इससे वह जमीन में गिर गया। इसके बाद कालेश्‍वर को नजदीक स्थित अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने बताया कि कालेश्‍वर फरवरी माह में ही काम करने नागपुर गया था। कालेश्‍वर का दो बेटा एवं एक बेटी है। बड़ा बेटा महज 12 साल का है। कालेश्‍वर की मौत के बाद घर में काम करने वाला कोई नहीं है। परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें