सड़क दुर्घटना में तीन घायल, रेफर
कोलेबिरा के जुरकेला मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। यह घटना मंगलवार रात हुई, जब सचिन गुड़िया, अनमोल धनवार और रशीद अहमद अपनी कार से घर लौट रहे थे। कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जुरकेला मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार के रात की है। बताया गया कि सचिन गुड़िया, अनमोल धनवार एवं रशीद अहमद घायल हो गए। तीनों युवक एक कार से अपने घर अघरमा जा रहे थे। जैसे ही वे लोग कोलेबिरा रांची मुख्य पथ स्थित जुरकेला मोड़ के समीप पहुंचे। इसी क्रम में कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। और कार सड़क किनारे एक पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद तीनो घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।