Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाThere is no shortage of vaccine in the district people are getting vaccine from Asani

जिले में नहीं है वैक्सीन की किल्लत, लोगो को असानी से मिल रहा है टीका

जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जिले भर के पंचायत भवनों एवं सीएचसी में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र एवं गंभीर रुप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 8 April 2021 03:02 AM
share Share

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जिले भर के पंचायत भवनों एवं सीएचसी में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। यहां 45 वर्ष से अधिक उम्र एवं गंभीर रुप से बीमार व्‍यक्तियों का नि:शुल्‍क में कोविड 19 का टीका लगाया जा रहा है। बुधवार को हिन्दुस्तान टीम के द्वारा पांच केन्द्र का पडताल किया गया था। टीकाकरण स्‍थलों में लोगों की भीड अपेक्षाकृत कम ही थी। केन्द्रो में पदस्थापित स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मियो ने बताया कि केन्द्र में टीका की कोई कमी नहीं है। लोगो का हाथो हाथ रजिस्ट्रेशन कर टीका दिया जा रहा है। टीका केन्द्रो में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए बारी बारी से लोगों का टीका लगा रहे थे। टीका लगाने के बाद लोगो को ऑर्ब्जवेशन रुम में बैठाया जा रहा था। जिले के किसी भी टीका केन्द्र में दुसरे राज्य और जिले के लोगो के द्वारा टीका लेने की जानकारी नहीं मिली। इधर सदर अस्पताल में कोरोना जांच भी नि:शुल्क किया जा रहा था। जांच के लिए भी लोगो की भीड कम दिखी।

सदर अस्पताल में दोपहर एक बजे तक 45 लोगो ने लिया था वैक्सीन

सदर अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र में बुधवार को दोपहर एक बजे तक 45 लोगो ने वैक्सीन ले लिया था जबकि आठ-दस लोग अपनी बारी का इंतेजार कर रहे थे। यहां टीका के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। टीका लेने के बाद लोगो को अराम करने के लिए ऑर्ब्जवेशन रूम, पंजीयन रूम, टीकाकरण रूम बनाए गए थे।

बीरु केन्द्र में 20 ग्रामीणो ने लिया टीका

सदर प्रखंड स्थित बीरु केन्द्र में टीका लेने के लिए ग्रामीणो की भीड दिखी। सीएचओ और एएनएम ने बताया कि ग्रामीणो को लगातार टीका लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। टीका लेने वालो की संख्या में वृद्धि होने की जानकारी उन्होंने दी।

बानाबीरा और केशलपुर में ग्रामीणो में दिखा उत्साह

बानाबीरा और केशलपुर केन्द्र में बुधवार को ग्रामीणो में टीकाकरण को ले उत्साह देखा गया। बानाबीरा केन्द्र में दोपहर तक 29 लोगो ने टीका ले चुका था। वहीं केशलपुर केन्द्र में भी बुधवार को भीड देखा गया। केशलपुर में कुछ दिनो से टीका करण का कार्य बंद था इसके बाद ग्रामीणो को लगातार जागरूक किए जाने के बाद बुधवार को लोग टीका लेने के लिए पहुंचे थे। बीडीओ कीकु महतो ने बताया कि टीका की कमी नहीं है उन्होने सभी लोगो से टीका लेने की अपील की।

बोलबा सीएचसी में 20 लोगो ने किया टीका

प्रखंड में टीका के लिए केन्द्र बनाए गए है। बुधवार को दोपहर एक बजे के करीब सीएचसी में 20 लोगो ने टीका ले लिया था। केन्द्र में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैद दिखे। कर्मियो के द्वारा टीका लेने आए लोगो को उत्साहित किया जा रहा था। बताया गया कि 100 लोगो को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं कादोपानी मे 60 और बेहरीनबासा मे 170 लोगो को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है।

क्या कहते है एसडीओ

एसडीओ महेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी सीएचसी एवं पंचायत भवनो में टीकाकरण का कार्य चलाया जा रहा है। सभी केंद्रो में सुविधा भी उपलब्ध करायी गई है और जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भी उपलब्ध है। उन्होने कहा कि विभाग के द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें