जनता दरबार में छाया रहा जमीन संबंधित मामला
डीसी सुशांत गौरव गुरूवार को जनता दरबार के माध्यम से जिलेवासियो की समस्या सुनी। मौके पर सेवई खूंटीटोली निवासी अगेता टोप्पो ने खतियानी जमीन में अवैध...
सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
डीसी सुशांत गौरव गुरूवार को जनता दरबार के माध्यम से जिलेवासियो की समस्या सुनी। मौके पर सेवई खूंटीटोली निवासी अगेता टोप्पो ने खतियानी जमीन में अवैध रूप से हो रहे आवास निर्माण पर रोक लगाने से संबंधित आवेदन दिया। डीसी ने संबंधित पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच कर मामले का निष्पादन करते हुए 12 मार्च तक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। सुन्दरपुर निवासी राजेश इन्दवार ने जमीन बिक्री के नाम पर 50 हजार ठगी कर लेने की शिकायत की। जोकबहार के जीवन मसीह किड़ो ने क्रय जमीन पर रैयत के द्वारा कब्जा करने की कोशिश करने से संबंधित आवेदन दिया। ठेठईटांगर घोड़ीटोली में पेयजल सुविधा बहाल करने को लेकर ग्रामीणो ने हस्ताक्षरित आवेदन दिया। डीसी ने सभी शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियो को जांच कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।