Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTent House Arson Incident in Konmerla Six Lakh Loss Reported

टेंट हाउस में आग लगने से छह लाख का नुकसान

कोनमेरला में असामाजिक तत्वों ने संदीप नाग के टेंट हाउस में आग लगा दी। शुक्रवार रात दस बजे आग लगने की सूचना मिली। संदीप और स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 9 March 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
टेंट हाउस में आग लगने से छह लाख का नुकसान

जलडेगा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोनमेरला में एक टेंट हाउस को असामाजित तत्‍वों ने आग लगा दिया। टेंट हाउस संदीप नाग का बताया जा रहा है। बताया गया कि शुक्रवार की रात दस बजे के आसपास टेंट हाउस में आग लगने की सूचना स्‍थानीय ग्रामीणों के माध्‍यम से मिली। इसके बाद संदीप नाग एवं स्‍थानीय ग्रामीण घटनास्‍थल पहुंच आग को बूझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग काफी फैल गई थी। घटना में दो जनरेटर, कुर्सी, टेबल, सोफा, साउंट सीस्‍टम सहित टेंट के अन्‍य समान जल गया। आगजनी की घटना में लगभग छह लाख का नुकसान हुआ है। संचालक टेंट हाउस ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इधर घटना की सूचला मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही घटना के जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें