Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTeachers Union Demands Promotion for Primary Teachers in Simdega

शिक्षक संघ ने डीएसई को सौंपा मांग पत्र

सिमडेगा में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएसई को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने प्राथमिक शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि ग्रेड तीन, चार और सात में प्रोन्नति दी जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 22 Feb 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षक संघ ने डीएसई को सौंपा मांग पत्र

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएसई को ज्ञापन सौंप कर प्राथमिक शिक्षकों के वर्षो से लंबित प्रोन्नति के संबंध में आवेदन सौंपा है। आवेदन में कहा गया कि वरीयता सूची एवं ग्रेड चार के लिए विषयवार वरीयता सूची प्रकाशित की गई थी। सूची में सुधार के लिए नौ जनवरी तक का समय दिया गया था। आवेदन के माध्यम से होली तक हर हाल में ग्रेड तीन और ग्रेड चार एवं ग्रेड सात में प्रोन्नित देने की मांग की गई है। आवेदन के माध्यम से निधारित अवधि तक मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होने पर धरना प्रदर्शन एवं आमरन अनशन करने की बात कही गई है। जानकारी संघ के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें