Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsTB Awareness Campaign Free Screening for 150 People in Simdega

टीबी उन्मुलन अभियान के तहत लोगों का किया गया स्क्रीनिंग

सिमडेगा में 100 दिवसीय टीबी उन्मुलन कार्यक्रम के तहत चाय चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएस डॉ रामदेव पासवान ने टीबी के लक्षणों के बारे में जागरूक किया और 150 लोगों की स्क्रीनिंग की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 9 March 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
टीबी उन्मुलन अभियान के तहत लोगों का किया गया स्क्रीनिंग

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। 100 दिवसीय टीबी उन्मुलन कार्यक्रम के तहत महावीर चौक के समीप में चाय चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सीएस डॉ रामदेव पासवान उपस्थित थे। महावीर चौक में उपस्थित मजदूरों एवं अन्य लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरुक करते हुए करीब 150 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया। मौके पर सीएस ने अपने संबोधन में कहा कि जिले से 2025 तक टीबी को दूर भगाना है। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि टीबी के मरीजों को चिह्नित कर उनका इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी होना, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ होना, शाम के दौरान बुखार का बढ़ जाना, सीने में तेज दर्द होना, अचानक से वजन का घटना, भूख में कमी आना, बलगम के साथ खून आना आदि टीबी के लक्षण हैं। सीएस ने बताया कि सरकारी अस्पतालो में टीबी का मुफ्त जांच, दवाएं उपलब्ध है। मौके पर मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह ने भी मजदूरों को संबोधित करते हुए टीबी रोग के प्रति जागरुक करते हुए नि:शुल्क जांच कराने की बात कही। मौके पर डॉ आनंद खाखा, डॉ सुहैल अहमद अंसारी, डीपीएम लोरेंतुस तिर्की, संदीप गुप्ता, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, एक्सरे टेक्निशियन अभिषेक जोसेफ तिर्की, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।